हेमंत शर्मा,रायपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में 13 नेताओं के नाम सामने आए थे, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम दिल्ली रवाना हो गए है. इन सभी 13 नामों पर दिल्ली में अलाकमान के साथ रायशुमारी होगी. जिसके बाद फाइनल होगा कि किसे चित्रकोट का प्रत्याशी बनाया जाएगा. चित्रकोट सीट के लिए भी 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

दिल्ली और पटना दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि दिल्ली में दो बैठक है. पहले केंद्रीय मंत्री पासवान और दूसरा चित्रकोट उपचुनाव को लेकर बैठक है, जिसमें पीएल पुनिया के साथ चर्चा करेंगे. नामो का पैनल है वो लिफाफे में बंद है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो सामाजिक न्याय हुआ है जिसमें हम लोगों ने 13 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 32 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, 27 पिछड़ा वर्ग और 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग को दिया है. उस परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया है उसमें शामिल होना है.

देश के बाहर मोदी का देंगे साथ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कांग्रेस को लेकर दिए बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देश के बाहर कोई भी मामला हो कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है. देश के भीतर नरेंद्र मोदी का डटकर विरोध करेंगे. लेकिन देश के बाहर जो भारत सरकार फैसला होगा. कांग्रेस पार्टी हमेशा समर्थन करती रही है. देश के साथ खड़े रहे है और हमेशा खड़े रहेंगे.

इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले? वो अपना देश संभाले। हम अपने प्रधानमंत्री की नीतियों से सहमत-असहमत होंगे, चर्चा करेंगे, सवाल उठाएंगे, उनसे जवाब मांगेंगे। देश के बाहर प्रधानमंत्री का प्रत्येक कदम देश का कदम होता है और कांग्रेस पार्टी उसके साथ है।

हनी ट्रैप पर बोले सीएम

हनी ट्रैप पर सीएम भूपेश ने कहा कि मीडिया से जानकारी मिली है. यदि मध्यप्रदेश सरकार इसे शेयर करती है और यदि वहां कोई कार्रवाई हो रही है, तो यहां भी उसमें विचार करेंगे.

न्याय योजना लागू करने पर कहा

सीएम भूपेश ने कहा कि न्याय योजना लोकसभा के समय कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में शामिल किया था. इस मामले में जनता ने हम पर विश्वास नहीं किया. कांग्रेस न्याय योजना के पक्षधर है, लेकिन वह कब होगा कैसे होगा. यह अभी विचारणीय नहीं है. इसे बाद में देखा जाएगा.

बता दें कि दिल्ली में उपचुनाव को लेकर बैठक के बाद सीएम भूपेश, केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के साथ भी बैठक करेंगे. बैठक में छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में खरीफ वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा कानून के तहत भारतीय खाद्य निगम को सेंट्रल पूल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ से 32 लाख मीट्रिक टन चावल के उपार्जन की अनुमति प्रदान करने का आग्रह करेंगे. पिछले वर्ष भारतीय खाद्य निगम को छत्तीसगढ़ से 24 लाख मीट्रिक टन चावल के उपार्जन की अनुमति दी गई थी. उसके बाद मुख्यमंत्री कल दिल्ली से ही पटना के लिए रवाना होंगे. कल शाम साढ़े सात बजे वापस रायपुर लौट आएंगे.