रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा की तरह चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने का विश्वास जताया है. इसी तरह हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में भी उन्होंने कांग्रेस की जीत की बात कही.

चित्रकोट में प्रचार के लिए रवाना होने से पहले हेलीपैड में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार आदिवासियों के लिए लगातार काम कर रही है इसलिए दंतेवाड़ा में हमें जीत मिली. अब चित्रकोट उपचुनाव में भी हम जीतेंगे. चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है. 19 अक्टूबर को शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार थम जाएगा.

बता दें कि चित्रकोट उप चुनाव में 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रत्याशियों में कांग्रेस के राजमन बेंजाम, बीजेपी के लच्छूराम कश्यप, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बोमडाराम मंडावी, निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हिड़मोराम मंडावी, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के लखेश्वर कवासी चुनावी अखाड़े में दांव आजमा रहे हैं.