आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखरी दिन सोमवार को कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ने दिग्गजों के साथ पहुंचकर अपना-अपना नामांकन दाखिल किया.

सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने सीएम भूपेश और अन्य कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया. उसके बाद भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप ने पूर्व सीएम रमन सिंह और अन्य नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन फार्म जमा किया. कश्यप के साथ नामांकन दाखिले के दौरान रमन सिंह के अलावा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, रामविचार नेताम, दिनेश कश्यप भी उपस्थित थे.

इससे पहले भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शिराहसर चौक में आमसभा हुई. जिसमें रमन सिंह समेत तमाम नेताओं ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान दंतेवाड़ा सीट कांग्रेस द्वारा उपचुनाव में छीने जाने का दर्द बाहर आया और उन्होंने हार का ठीकरा प्रशासन के सर पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा के उपचुनाव में प्रशासन का नंगा नाच देखने को मिला इस चुनाव में नही होने देंगे.

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम के नामांकन में सीएम भूपेश, ताम्रध्वज साहू सहित अन्य नेता राजधानी रायपुर से जगदलपुर पहुंचे. जहां सीएम भूपेश के अलावा मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह टेकाम, सांसद दीपक बैज, देवती कर्मा, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल भी नामांकन के दौरान मौजूद थे.