आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के कोदेबेड़ा पोलिंग बूथ में पहुंचकर वोट डाल दिया है. अपने मताधिकार का प्रयोग करने से पहले बीजेपी प्रत्याशी ने अन्य मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े होकर EVM तक पहुंचे.

बीजेपी प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप ने कहा कि मैं जीतने के लिए खड़ा हुआ हूं और जीतने के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं. जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. मतदाता बोल नहीं रहे हैं, लेकिन वो वोट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2018 चुनाव में जनता में नाराजगी रही होगी या फिर 15 साल में जनता को बीजेपी सरकार की उपलब्धियां नहीं दिखी होगी. इस वजह से वोट नहीं मिला. लेकिन इस बार भरपूर सहयोग मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- चित्रकोट कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने डाला वोट, 20 हजार से अधिक मतों से जीत का किया दावा

बता दें कि चित्रकोट क्षेत्र में भाजपा के प्रमुख चेहरों में शुमार लच्छूराम को 2018 के आम चुनाव में 44 हजार 846 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को 62 हजार 616 वोट मिले थे. इसके बावजूद वे कांग्रेस के दीपक बैज से 17 हजार 770 मतों से चुनाव हार गए. 2013 के चुनाव में दीपक बैज ने भाजपा से तत्कालीन विधायक बैदूराम कश्यप को 12 हजार 359 मतों से हराया था. गौरतलब है कि  दीपक बैज के सांसद बन जाने के बाद चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने की नौबत आई है.