आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वेंजाम ने बास्तानार के ईरपा पोलिंग बूथ पहुंचकर पत्नी के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि हम सौ प्रतिशत जीत के लिए आश्वस्त है. 20 हजार से अधिक मतों से जीत का दावा किया है.

मतदान सुबह 8 बजे से जारी है और 9 बजे तक 9% मतदान हो चुका है. पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. वोटरों में काफी उत्साह दिखाई दे रही है. सुरक्षाबलों के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात है.

कांग्रेस चाहती है कि बस्तर में पूरी तरह से बीजेपी का सुपड़ा कर दिया जाए. वहीं बीजेपी दंतेवाड़ा सीट तो हार ही चुकी है, अब वह चित्रकोट को जीत कर लाज बचाना चाहती है. ऐसे में बीजेपी के लिए यह सीट ज्यादा चुनौतियों भरा है. बीजेपी ने दोबारा हारे हुए प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप पर भरोसा जताया है. जबकि कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष राजमन वेंजाम पर दाव लगाया है.

बता दें कि चित्रकोट क्षेत्र में भाजपा के प्रमुख चेहरों में शुमार लच्छूराम को 2018 के आम चुनाव में 44 हजार 846 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को 62 हजार 616 वोट मिले थे. इसके बावजूद वे कांग्रेस के दीपक बैज से 17 हजार 770 मतों से चुनाव हार गए. 2013 के चुनाव में दीपक बैज ने भाजपा से तत्कालीन विधायक बैदूराम कश्यप को 12 हजार 359 मतों से हराया था. गौरतलब है कि  दीपक बैज के सांसद बन जाने के बाद चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने की नौबत आई है.