चित्रकोट/जगदलपुर। चित्रकोट उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त होने में कुछ ही समय शेष रह गए हैं. इसके बावजूद अभी भी पोलिंग बूथ के बाहर आदिवासी मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने वोट की अहूति देने कोई भी नहीं चूक रहा है. आदिवासी मतदाता कहीं पकडंडी के सहारे तो कहीं नाव के सहारे नदी पार कर वोटिंग कर रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र- 87 चित्रकोट (अजजा) शाम 4 बजे तक 69.85 फीसदी मतदान हो चुका है.

दरअसल उपचुनाव में मतदाताओं का भारी उत्साह सुबह से ही देखने को मिल रहा है. लोहंडीगुड़ा विकासखंड के इंद्रावती नदी के पार स्थित काटाबांस गाँव के मतदाता डोंगी (नाव) में सवार होकर नदी के दूसरे ओर स्थित करेकोट में बनाए गए मतदान केंद्र में पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे. मतदान करने के बाद उन्हें वापस नदी के पार नाव के सहारे गांव की ओर छोड़ा गया. इस तरह यह शानदार तस्वीर देखने को मिली.

चित्रकोट उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग, शाम 5 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे.

  • चित्रकोट में सुबह 9 बजे तक 9 फीसदी मतदान.
  • 10 बजे तक 16 फीसदी मतदान.
  • 12 बजे तक 39.53 फीसदी मतदान.
  • 2 बजे तक 56 फीसदी मतदान.
  • 3 बजे तक 64.14 फीसदी मतदान.
  • 4 बजे तक 69.85 फीसदी मतदान हो चुका है.

पोलिंग बूथ के बाहर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या अधिक दिखी. महिलाओं मतदाताओं की संख्या दिखे भी क्यों न. क्योंकि चित्रकोट में महिला मतदाताओं की जनसंख्या ज्यादा है.

महिला मतदाताओं के चेहरे की यह खुशी बताती है कि वो वोटिंग कर कितने खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि ये मतदाता एक ऐसा जनप्रतिनिधि या विधायक चुनने जा रहे हैं, जो इनकी समस्याओं को सुनेगा. इनकी मांगों और जरुरतों को पूरा करेगा.

एक लाख 67 हजार 911 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद दिया है. इनमें से 79 हजार 284 पुरुष मतदाता और 88 हजार 626 महिला मतदाता के साथ ही एक तृतीय लिंग मतदाता भी शामिल है.

बता दें कि चित्रकोट क्षेत्र में भाजपा के प्रमुख चेहरों में शुमार लच्छूराम को 2018 के आम चुनाव में 44 हजार 846 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को 62 हजार 616 वोट मिले थे. इसके बावजूद वे कांग्रेस के दीपक बैज से 17 हजार 770 मतों से चुनाव हार गए. 2013 के चुनाव में दीपक बैज ने भाजपा से तत्कालीन विधायक बैदूराम कश्यप को 12 हजार 359 मतों से हराया था. गौरतलब है कि  दीपक बैज के सांसद बन जाने के बाद चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने की नौबत आई है.

ये 6 प्रत्याशी थे मैदान में…

भाजपा से लच्छूराम कश्यप, कांग्रेस से राजमन बेंजाम, कम्युनिस्ट पार्टी से हीडमोराम मंडावी, अंबेडकर राइट पार्टी से लखेश्वर कवासी, जनता कांग्रेस पार्टी से बोमड़ाराम मंडावी और निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा भी चुनावी मैदान में हैं.