रायपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. महिला कर्मचारियों के कंधे पर सफल मतदान कराने की जिम्मेदारी है. सुबह से दोपहर 12 बजे तक 39.53 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. पुरुषों के अपेक्षा महिला आगे बढ़कर मतदान कर रही है.

सुबह से ही पुरुष, महिला और बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दूर-दराज से भी आकर वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. नक्सली प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है. हालांकि मौसम के कारण लोग घर से कम निकल रहे हैं.

बता दें कि चित्रकोट क्षेत्र में भाजपा के प्रमुख चेहरों में शुमार लच्छूराम को 2018 के आम चुनाव में 44 हजार 846 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को 62 हजार 616 वोट मिले थे. इसके बावजूद वे कांग्रेस के दीपक बैज से 17 हजार 770 मतों से चुनाव हार गए. 2013 के चुनाव में दीपक बैज ने भाजपा से तत्कालीन विधायक बैदूराम कश्यप को 12 हजार 359 मतों से हराया था. गौरतलब है कि  दीपक बैज के सांसद बन जाने के बाद चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने की नौबत आई है.