आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. चित्रकोट उपचुनाव में आज प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दलों के दिग्गज नेता इस समय बस्तर में ही मौजूद हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम के पक्ष में समर्थन मांगने बस्तर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने लोहंडीगुडा ब्लॉक के मारडूम में और कुरेंगा में चुनावी सभा को संबोधित किया.

भूपेश बघेल ने 11 महीनों में सरकार द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा. इस दौरान लगभग 48 की संख्या में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश किया. बता दें कि मंच पर छत्तीसगढ़ सह प्रभारी अरुण ओरांव, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद थे.

सभा के बाद पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 में 17 हजार मतों से चित्रकोट की सीट जीते थे, इस उपचुनाव में इस आंकड़े को पार करेंगे. भाजपा के सभी बड़े नेताओं के जमावड़े के सवाल पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ओपी चौधरी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. बस्तर पहले भी कांग्रेस के साथ थी और आज भी है. भाजपा की कोई रणनीति काम नहीं करेगी.

भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के कार्यशैली से सभी नाराज हैं, और हमसे सभी वर्ग खुश हैं. यही कारण है कि दंतेवाड़ा की जो सीट हम हारे थे, वह भी आज हमारे पास है. रमन सिंह ने राहुल गांधी को सद्बुद्धि देने के बयान पर उन्होंने कहा कि बेहद दुख की बात है. रमन सिंह जैसे व्यक्ति इस तरह का बयान दे रहे हैं. किसी के व्यक्तिगत जीवन पर इस तरह की बातें करना भाजपा का चेहरा है और रमन सिंह भी इससे अछूते नहीं हैं. रमन सिंह को गिरती अर्थव्यवस्था पर जवाब देना चाहिए क्योंकि वे अब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.