रायपुर। चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए दाखिल किये गए नामांकन फार्मों की स्क्रूटनी के बाद अब मैदान में सात उम्मीदवार रह गए हैं. 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था.  जिसमें कि दो निर्दलीय अभ्यर्थियों का नामांकन निरस्त कर दिया गया. निर्दलीय प्रत्याशी अभय कुमार कच्छ का नामांकन उनकी उम्र कम होने की वजह से निरस्त किया गया वहीं खिलेश तेता का फार्म प्रस्तावकों की न्यूनतम संख्या कम होने की वजह से अस्वीकार कर दिया गया.

नामांकन फार्म की स्क्रूटनी के बाद अब मैदान में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के बोमड़ा मंडावी, कांग्रेस के  राजमन बेंजाम, भारतीय जनता पार्टी के लच्छूराम कश्यप, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के हिड़मोराम मंडावी, अंबेडकराईट पार्टी आफ इंडिया के लखेश्वर कवासी और निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में धरमूराम कश्यप और रितिका कर्मा चुनावी मैदान में हैं. नाम वापसी की तारीख 3 अक्टूबर है. अभ्यर्थी दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.