CM योगी आदित्यनाथ LIVE: लखनऊ के BJP कार्यालय से प्रदेशवासियों को कर रहे संबोधित

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है. इन चार राज्यों में पीएम मोदी विकास और सुशासन को एक बार फिर जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है.  

Gorakhpur Seat Result 2022 live: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर से जीत का नया कीर्तिमान रच दिया है. उन्‍होंने इस सीट से 103390 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्‍हें कुल 164290 वोट मिले हैं, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की सुभावती शुक्‍ला को 61775 वोट मिले.

सीएम योगी की वजह से गोरखपुर विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट कही जा रही है. यहां पर सीएम की जीत के मार्जिन को जानने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग उत्‍सुक थे. यहां तक सीएम योगी की जीत की चर्चा पाकिस्तानी मीडिया में भी हो रही है. गोरखपुर सीट पर पिछले 33 साल से भगवा का कब्‍जा रहा है लेकिन सीएम योगी की जीत अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

 सीएम योगी को कुल 164290 वोट मिले हैं जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की सुभावती शुक्‍ला को 61775 वोट मिले।

103390 वोटों के अंतर से सीएम योगी चुनाव जीते। 

-सीएम योगी करीब एक लाख वोटों से आगे चल रहे हैं।