सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिला बनने के 10 साल बाद बलरामपुर जिला मुख्यालय में लोगों की सुविधा के लिए चौपाटी का शुभारंभ किया गया. क्षेत्रीय विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. आने वाले दिनों में भोजनालय खोलने की योजना है, जहां महज 10 रुपए में लोगों को भरपेट भोजन दिया जाएगा.

जिला मुख्यालय में दूर-दराज से कामकाज के सिलसिले में आने वालों की परेशानी के साथ-साथ महिला स्व-सहायता समूह का आगे बढ़ाने के ध्येय से कलेक्टर कुंदन कुमार और जिला पंचायत के सीईओ रीता यादव ने चौपाटी को विकसित किया है. क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ ही स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी मौजूद थीं.

इसे भी पढ़े : CG BREAKING: तहसीलदारों ने स्थगित की अनिश्चितकालीन हड़ताल, चार दिनों तक ठप था कार्यालयों में कामकाज…

चौपाटी के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे विधायक बृहस्पत सिंह ने टेलीफोन के माध्यम से चौपाटी से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसी चौपाटी में भोजनालय की भी शुरुआत की जाएगी, जिसमें लोगों को बेहतर भोजन मात्र ₹10 में उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह भाजपा शासन के ₹5 दाल भात योजना वाला भोजनालय नहीं होगा, बल्कि इसमें 20 से ₹25 का खर्च आएगा, लेकिन लोगों से सिर्फ ₹10 लिया जाएगा और बाकी का वहन प्रशासन करेगी.

देखिए वीडियो :