स्पोर्ट्स डेस्क- वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल को कौन नहीं जानता, और उनकी बल्लेबाजी के दीवाने भी दुनियाभर में मिल जाएंगे, क्रिस गेल के खेलने का स्टाइल, लंबे-लंबे सिक्सर लगाने का अंदाज, क्रिकेट फैंस को दीवाना बनाकर रखे हुए है। और अब एक बार फिर से क्रिस गेल ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो दुनिया के गिने चुने क्रिकेटर ही कर सके हैं।
एक सिक्स और बन गया रिकॉर्ड
दरअसल इन दिनों बांग्लादेश वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेल रही है, जहां बांग्लादेश ने तीन मैच की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से हरा दिया है, सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भले ही वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन क्रिस गेल ने इस मैच में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो वेस्टइंडीज का कोई भी खिलाड़ी अबतक नहीं कर सका है।
दरअसल सीरीज के तीसरे वनडे मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंद में आतिशी 73 रन की पारी खेली, और अपनी इस पारी में गेल ने 6 चौके और 5 सिक्सर लगाए, और अपने इसी सिक्सर की बदौलत गेल ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जैसे ही क्रिस गेल ने सीरीज के इस तीसरे वनडे मैच में पहला सिक्सर लगाया, उन्होंने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में अपने 100 सिक्सर पूरे कर लिए।
हलांकि अपने घरेलू सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स की बात करें तो न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम इस मामले में सबसे आगे हैं, मैक्कुलम ने 126 सिक्सर उड़ाए हैं, दूसरे नंबर पर भारत के एम एस धोनी हैं, धोनी ने 120 सिक्सर लगाए हैं। तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 104 और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल भी 104 सिक्सर लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट के सिक्सर किंग
इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले क्रिकेटर्स की बात करें तो इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद आफरीदी पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 351 सिक्सर लगाए हैं, क्रिस गेल के नाम 275 सिक्सर हैं, तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या हैं, जिनके नाम 270 सिक्सर हैं, चौथे नंबर पर टीम इंडिया के महेंन्द्र सिंह धोनी हैं जिनके नाम 217 सिक्सर हैं।