हेमंत शर्मा, इंदौर। आज पूरे देशभर में क्रिसमस त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच इंदौर में एक डिलीवरी बॉय को संता क्लॉज (Santa) बनकर निकलना महंगा पड़ गया। हिंदू संगठन के नेताओं ने उसे बीच में रोककर कपड़े उतरवा दिए और जमकर क्लास लगा दी। उन्होंने पूछा कि क्या हिंदू त्योहार में भगवा पहनकर जाते हो?

यह भी पढ़ें: सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए दरकिनार कर दिए गए थे नियम, पिता की मृत्यु पर अनुकंपा नौकरी नहीं मिली तो CMHO ने की मदद, मां ने भी पेश किया था झूठा शपथ पत्र

संता क्लॉज की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवरी करने निकले डिलीवरी बॉय से हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा, “जब हिंदू त्यौहार होते हैं, क्या तब भगवा पहनकर या श्रीराम बनकर जाते हो? Zomato से सबसे ज्यादा डिलीवरी हिन्दू ही करवाते हैं, उन्हें क्या संदेश देना चाहते हो? हिंदुओं के त्यौहार पर संदेश देने का काम नहीं करते हो। मुस्लिम और ईसाई त्यौहार पर ही सारे संदेश याद आते हैं? डिलीवरी बॉय अर्जुन ने बताया कि कंपनी की ओर से उसे क्रिसमस पर पहनने के लिए ड्रेस दी गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m