भुवनेश्वर। ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन CHSE ने विज्ञान, वाणिज्य, कला और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों सहित सभी स्ट्रीम्स के लिए वार्षिक प्लस टू परीक्षा 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीएचएसई प्लस टू परीक्षा 2026 18 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 2 बजे समाप्त होंगी।
4,00,737 छात्र-छात्रा इस परीक्षा के लिए पंजीकृत
कुल 4,00,737 छात्र-छात्रा इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए हैं। इनमें कला में 2,56,043 छात्र, वाणिज्य में 24,533 छात्र, विज्ञान में 1,14,238 छात्र-छात्रा तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में 5,923 छात्र शामिल हैं। प्लस टू परीक्षा राज्यभर के 1,350 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। हालांकि आवश्यकता पड़ने पर परीक्षा केंद्रों की संख्या में हल्का बदलाव किया जा सकता है, यह जानकारी काउंसिल ने दी है।
एडमिट कार्ड 15 दिसंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे
एडमिट कार्ड अभ्यर्थी 15 दिसंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे, जबकि आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्य 22 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच पूरे किए जाएंगे। यदि कोई अभ्यर्थी किसी वाजिब कारण से पहले चरण (22.12.2025 से 31.12.2025) में आंतरिक/प्रोजेक्ट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है, तो उसे 10 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 के बीच दूसरे चरण में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में निर्णय संबंधित हायर सेकेंडरी स्कूल (एचएसएस) के प्रिंसिपल द्वारा लिया जाएगा।

210 हब में एआई कैमरे लगाए जाएंगे
पहली बार, सभी 210 हब में एआई-सहायता प्राप्त कैमरे लगाए जाएंगे और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की लाइव स्ट्रीमिंग व वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही, हर जिले में दो फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात किए जाएंगे ताकि कदाचार पर सख्त नजर रखी जा सके। सीएचएसई, ओडिशा ने निर्णय लिया है कि प्लस टू परीक्षा 2026 का परिणाम 40 दिनों के भीतर जारी किया जाएगा।
- अमानत में खयानत का खुलासा : ट्रक चालक ने 25 टन चावल बेचकर की बेटी की शादी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
- ‘नर्मदा का अमृत बना जहर’: जीतू पटवारी का भाजपा सरकार पर जोरदार प्रहार, इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर उठाए सवाल
- ब्लॉक प्रमुख के पति की दबंगई! सार्वजनिक सड़क पर दीवार खड़ी करने की कोशिश, पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर FIR
- बर्खास्त NHM कर्मचारियों की हुई सेवा बहाली, मांग पूरी होने पर एनएचएम कर्मचारी संघ ने कहा – Lalluram.com ने दिलाई जीत
- MP TOP NEWS TODAY: इंदौर में दूषित पानी से 3 की मौत, नए साल में रिटायर्ड होंगे 30 से ज्यादा IAS-IPS, शिवराज सिंह के गृह जिले से दिग्विजय निकालेंगे पदयात्रा, IAS ने युवक को जड़ा थप्पड़, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


