अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में जनपद पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर खुद सीएम शिवराज मंथन कर रहे हैं. आज भी जनप्रतिनिधियों के लिए मुख्यमंत्री का दिन रिज़र्व है. जीते हुए जनप्रतिनिधियों और पार्टी नेताओं से आज भी मुलाक़ात करेंगे. पंचायत में BJP की मज़बूत स्थिति को लेकर जन प्रतिनिधियों से लगातार सीएम खुद मिल रहे है. कल ही प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सीएम हाउस में बैठक की थी.

आदिवासियों को साधने के लिए कांग्रेस खेलेगी बड़ा कार्ड

एमपी में आदिवासियों को साधने के लिए कांग्रेस बड़ा कार्ड खेलेगी. कांग्रेस 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाएगी. 2023 के चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस को आदिवासियों को साधने की बड़ी तैयारी है. प्रदेश भर में जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पूर्व CM कमलनाथ आदिवासी दिवस पर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली भाभरा ज़िले जा सकते हैं. ज़िले में पहुंचकर आदिवासियों से मुलाक़ात करेंगे. 9 अगस्त को भारत छोड़ो आन्दोलन और आदिवासी दिवस पर कांग्रेस की बड़ी तैयारी है. 2019 में कमलनाथ सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित किया था. आदिवासी वोट बैंक को BJP से छीनने के लिए कांग्रेस बड़े दाव खेल रही है.

MP में नहीं रुकी अवैध वसूली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पत्र के बावजूद RTO चेक पोस्ट पर वसूली जारी, ट्रक चालकों से 500 से 3 हजार तक हो रही उगाही

ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग रोकने के लिए प्रदेश सरकार की ख़ास तैयारी

प्रदेश में ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग रोकने के लिए प्रदेश सरकार की ख़ास तैयारी है. सरकारी अमले सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता के साथ अभियान चलाएंगे. प्रदेश भर में अगस्त में मानव दुर्व्यापार निषेध जागरूकता सप्ताह चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने बड़ी बैठक की है. बेटियों से छेड़छाड़, बच्चों को नशे से बचाना, बंधक श्रमिक व्यापार और कई कुप्रथाओं को रोकने के लिए पूरी ताक़त से अभियान चलाया जाएगा. स्वैच्छिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अभियान को सफल बनाने की तैयारी है.

सहकारिता नीति- 2022 को लेकर सीएम ने ली बैठक: सहकारी बैंकों में मिलेगी एटीएम की सुविधा, राशन दुकानों को बनाया जाएगा मल्टीपर्पज

भूरिया ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र

आदिवासी युवा नेता और युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने गुना आदिवासी महिला हत्याकांड पर सरकार को घेरते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है. पत्र में गुना में एक आदिवासी महिला की दबंगों द्वारा जलाकर हत्या करने की बात कही गई. महिला की ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. भूरिया ने लिखा है कि आप आदिवासी समाज से आती है, तो बेहतर ढंग से आप यहाँ की जनभावना समझती होगी. मध्य प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus