शरद पाठक, छिंदवाड़ा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री शिवराज को RTO बेरियर में अवैध वसूली रोकने पत्र लिखा था. बावजूद इसके मप्र के छिंदवाड़ा के RTO बेरियर में वाहनों से अवैध वसूली सरेआम जारी है. ट्रक ड्राइवर और मालिकों ने नाकों पर बेवजह अवैध वसूली का आरोप लगाया है. अवैध वसूली से ट्रक चालक और मालिक दोनों परेशान है. बार-बार शिकायत के बाद भी ना तो अवैध वसूली रुक रही है और ना ही अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हो रही है.

MP को नहीं मिले गिर के शेर, गुजरात ले गया ‘पंचम’ बाघ, जानिए पूरा मामला

दरअसल छिदंवाड़ा के राजना और सतनूर  परिवहन चेकपोस्ट में जांच के नाम पर वाहन चालकों से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है. वाहन चालकों के बताया कि राजना और सतनूर परिवहन चेकपोस्ट में जांच के नाम पर और चालानी कार्रवाई का धौंस दिखाकर तमाम कागजात पूरे होने के बाद भी वाहन चालकों से 500 से लेकर 3000 रुपये तक की अवैध वसूली की जाती है. इतना ही नहीं ड्राइवरों को फर्जी रसीद भी दी जाती है.

प्यार का खौफनाक अंत! इश्क में नाकाम फर्जी पत्रकार ने अपनी माशूका को मारी गोली, फिर नदी में छलांग लगाकर की खुदकुशी, जानिए क्यों उठाया ये कदम ?

एक ट्रक चालक ने बताया कि उसके पास ट्रक और ट्रक में लोड सामान संबंधित समस्त दस्तावेज हैं. इसके बाद भी राजना परिवहन चेकपोस्ट में उससे 500 रुपये ले लिए गए. इसी तरह दूसरे ट्रक चालक ने भी चेकपोस्ट में अवैध वसूली को लेकर आरोप लगाए हैं. इन चेक पोस्टों में सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर एक भी सरकारी अधिकारी /कर्मचारी अपनी वर्दी में नहीं दिखते. सब काम बाहरी लड़को से कराया जाता है, जो गुंडागर्दी कर अवैध वसूली करते है. इस तरह परिवहन चेकपोस्ट में अवैध वसूली को लेकर अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

गांजा तस्करी की नई तरकीब भी नहीं आई काम: ट्रांसफार्मर के अंदर गांजा भरकर की जा रही थी सप्लाई, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus