रायपुर। CII यंग इंडियंस रायपुर चैप्टर ने वार्षिक बैठक का आयोजन रायपुर में किया. समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बच्चों-ज़रूरतमंदों को समर्पित कर सदस्यों ने कई जानकारियां और लक्ष्य बताया. सदस्यों ने इस वर्ष को एक विशेष चुनौतीपूर्ण वर्ष बताते हुए कोरोना महामारी में सभी की सक्रिय भागीदारी से समाज के विभिन्न वर्गों को पहुंचे लाभ का वर्णन किया. इस वार्षिक सत्र में निर्वतमान अध्यक्ष प्रतीक शुक्ल ने रायपुर चैप्टर द्वारा शुरू की गई. परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

शुक्ल ने बताया कि इस वर्ष प्रमुख परियोजनाएं जैसे युवा छात्रों के साथ नेशनल यूथ कॉन्क्लेव, सीआईआई-वायआई कोविड रिलीफ टास्क फ़ोर्स के साथ ऑक्सीजन पैड सेवाएं, रायपुर में मियावाकी वन विकास, डिफरेंटली एबल्ड विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, अंगदान को प्रेरणा और बढ़ावा देना, यातायात पुलिस विभाग रायपुर के साथ सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना, बच्चों के संवेदीकरण के लिए बाल पुलिस सत्र, स्कूली छात्रों के साथ थालिर वर्टिकल से उद्यमिता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना, बच्चों को यौन शोषण के प्रति संवेदनशील बनाना, मिशन ब्लैकबोर्ड के तहत रायपुर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के 250 स्कूलों में लगभग 2000 ब्लैकबोर्ड फिर से रंगे और नवीनीकृत किये गए.

यंग इंडियंस के प्रोजेक्ट मासूम के नेशनल चेयर तरंग खुराना ने बताया कि सीईआई ने 57 अध्यायों में 4000 वायआई सदस्यों और 30000 वाययूवीए सदस्यों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों को छुआ है. वायआई के प्रमुख हितधारकों मायत्री और डिलिवरेबल्स, वायआई परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करना सभी अध्यायों में अर्थ, मूल्य और जुड़ाव प्रदान करना जारी रखता है. वायआई ने 3000 से अधिक सत्रों द्वारा सदस्यों और समाज के लिए विकास का एक सार्थक और सकारात्मक मंच प्रदान करना जारी रखा. खुराना ने सदस्यों को 20-21 जनवरी को नोएडा में आयोजित होने वाले वायआई वार्षिक टेक प्राइड और राष्ट्रीय वार्षिक दिवस में भाग लेने के लिए तहेदिल से आमंत्रित किया.

वार्षिक बैठक में आदित्य मुंदड़ा, सीईओ, आरती स्पंज एंड पावर लिमिटेड को रायपुर चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे 33 वर्ष के युवा उद्यमी हैं. उन्होंने सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज, रायपुर से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. आईआईपीएम, पुणे से प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. आरती समूह की कंपनियां रियल एस्टेट, स्पंज आयरन, बिजली, वायर रॉड और खनन क्षेत्र में प्रयत्न और प्रगतिशील है. वे 4 वर्षों से यंग इंडियन्स, रायपुर चैप्टर में विभिन्न पदों से जुड़े रहे हैं.

बांके ट्रेडकॉम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल को सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वे 36 वर्ष के हैं. उन्होंने सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, पुणे से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. एनएमआईएमएस मुंबई से मास्टर इन एमबीए-फाइनेंस की पढ़ाई पूरी की है.  भारत भर के कॉरपोरेट्स के साथ उन्होंने काम किया है, जिसने उन्हें विविधता की बेहतर समझ और भारतीय संस्कृतियों की विविधता के लिए सम्मान दिया है. वे भी 4 वर्षों से यंग इंडियन्स, रायपुर चैप्टर में विभिन्न पदों से जुड़े रहे हैं.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला