Cinnamon Hair Mask Benefits : आपकी रसोई घर में दालचीनी तो मौजूद होंगी.दालचीनी तड़का लगाने के साथ-साथ डिशेस में जायका बढ़ाने का भी काम करती है, लेकिन क्या आपने दालचीनी का उपयोग कभी बालों में करके देखा है, जी हां सही सुना आपने, दालचीनी के फायदे ना सिर्फ आपको स्वाद में देते हैं बल्कि ये आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद हैं.

यदि आप दालचीनी का हेयर मास्क बालों में अप्लाई करेंगे तो आपको कई प्रकार के फायदे हो सकते हैं. चलिए जानते हैं दालचीनी से हेयर मास्क कैसे बनाया जा सकता है.

दालचीनी के फायदे (Cinnamon Hair Mask Benefits)

दालचीनी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और कई प्रकार के एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं.स्वाद में मीठी और तीखी दालचीनी में विटामिन C, विटामिन A, प्रोटीन और कई तरह के खनिज पाए जाते हैं.यदि आप दालचीनी में इन चीज़ों को मिलाकर बालों में लगाएंगे तो आपको कई तरीके के फायदे मिल सकते हैं.

हल्दी और दालचीनी (Cinnamon Hair Mask Benefits)

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी सेहत के लिए तो फायदेमंद होती ही है.स्किन के लिए भी एंटीबायोटिक का काम करती है, साथ ही यदि आप इसको स्कैल्प पर लगाते हैं तो आपको कई प्रकार के फायदे मिलते हैं.बालों पर हल्दी और दालचीनी को मिलाकर हेयर मास्क बना लीजिए और इससे आपको डैंड्रफ और समय से पहले सफेद बाल हो रहे हैं तो यह समस्या भी दूर हो जाएगी.

बनाने की विधि

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दालचीनी के साथ 2-3 चम्मच नारियल तेल लें, एक कटोरी में नारियल तेल लेकर इसे गर्म कर लें, इस तेल में दालचीनी और हल्दी का पाउडर मिलाएं और फेंटकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट को 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद हेयरवॉश कर लें, हफ़्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाने से बालों में डैंड्रफ की दिक़्कत दूर हो जाती है.

दालचीनी और अंडा

इस हेयर मास्क से बालों को न सिर्फ चमक मिलती है बल्कि बाल मजबूत भी होते है.बालों में इस हेयर मास्क को लगाकर आप हेयरफॉल की समस्या को भी दूर कर सकते हैं. इसे बनाना भी बहुत आसान है.

बनाने की विधि

एक चम्मच दालचीनी पाउडर, एक अंडे का पीला हिस्सा, एक चम्मच ऑलिव ऑयल, एक चम्मच शहद और दो चम्मच दही लेकर फेंट लें और आपका हेयर मास्क तैयार हो गया है.इसे 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर उसके बाद बालों को धो लें, हफ़्ते में एक बार इस हेयर मास्क लगाने से आपके बालों को कई प्रकार के फायदे मिलेंगे.