नई दिल्ली। CISF ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को कांगो के एक नागरिक को हिरासत में लिया, जिसके पास से 26.28 लाख रुपए की बड़ी मात्रा में दवाएं मिली हैं. सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ के निगरानी और खुफिया (सर्विलांस एंड इंटेलिजेंस) कर्मचारियों ने चेक-इन एरिया, टर्मिनल-3 पर एक विदेशी यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा था. यात्री को बाद में कुंडिना नसीसी माकेंगो के रूप में पहचाना गया. वह कांगो का नागरिक है, जो इथियोपियाई एयरलाइंस की उड़ान से अदीस अबाबा से होते हुए किंशासा जा रहा था. उसके सामान की पूरी तरह से जांच के लिए उसे रेंडम चेकिंग प्वाइंट पर ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बहस और धमकी के बाद SUV सवार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, देखने वालों के उड़ गए होश

ये भी पढ़ें: कानून से नहीं लगता है डर: गलत साइड में चल रहे स्कूटी सवार को रोकने की सजा !, ट्रैफिक इंस्पेक्टर की कर दी पिटाई

जांच में बैग के अंदर दिखी संदिग्ध तस्वीरें

अधिकारी ने बताया कि यात्री के पास 4 रजिस्टर्ड और एक हैंड बैगेज था. एक्स-बिस मशीन से उसके सामान की जांच करने पर सीआईएसएफ कर्मियों ने बैग के अंदर संदिग्ध तस्वीरें दिखीं. जांच करने पर 26.28 लाख रुपए मूल्य की विभिन्न प्रकार की दवाओं की भारी मात्रा का पता चला. पूछताछ करने पर यात्री इतनी बड़ी मात्रा में दवाएं ले जाने के लिए कोई दस्तावेज या डॉक्टर के पर्चे पेश नहीं कर सका. इसके बाद मामले की जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और सीमा शुल्क अधिकारियों को दी गई. बाद में मामले में आगे की कार्रवाई के लिए इस विदेशी यात्री को बरामद दवाओं के साथ सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें: बेरहम मां की करतूत, बच्ची ने होमवर्क नहीं किया तो हाथ-पैर बांधकर धूप में तपती छत पर लिटाया, मामला दर्ज