भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। भारत में CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना जारी कर दी है। इस कानून के तहत अब तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। सीएए का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद देशभर में शरणार्थियों में खुशी का माहौल है। मध्य प्रदेश में लोग जश्न मना रहे है। वहीं इसे लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। आइए जानते है किसने क्या कहा…
भारत में CAA लागू: मोदी सरकार ने जारी की अधिसूचना, जानिए क्या नागरिकता संशोधन कानून
सीएम मोहन ने बताया ऐतिहासिक निर्णय
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित का आभार व्यक्त करते हुए इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मानवता के कल्याण के लिए समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू कर दिया गया है। इससे हमारे पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अत्याचार की पीड़ा से उन अल्पसंख्यक नागरिकों को हमेशा के लिए मुक्त होने का रास्ता मिल सकेगा, जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 तक भारत में शरण ली थी।
मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी: पूर्व CM
एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जताया आभार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का देशवासियों की तरफ से आभार जताया है।
इंदौर में जश्न
CAA का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद देशभर में शरणार्थियों में खुशी का माहौल है। तो वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर के राजवाड़ा पर भी बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग पहुंचे और आतिशबाजी कर कर जश्न मनाया। इस जश्न में इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी शामिल होने के लिए पहुंचे।
सांसद शंकर लालवानी ने कही ये बात
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर सहित आसपास में 9000 से ज्यादा शरणार्थी रहता है। जिन्हें अब इसका फायदा मिलेगा। लंबे समय के बाद नोटिफिकेशन जारी हुआ है। शरणार्थियों के पास किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं हुआ करते थे। जिनके कारण उन्हें नौकरियां भी नहीं मिलती थी और आर्थिक तंगियों का सामना करना पड़ता था। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सिंधी समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और आतिशबाजी कर कर राजवाड़ा पर जमकर जश्न मनाया।
BIG BREAKING: देश में लागू हुआ CAA, मोदी सरकार ने की अधिसूचना जारी, जानिए इससे किसको होगा फायदा
देश की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम- दीपक विजयवर्गीय
बीजेपी नेता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि CAA कानून देश के लिए बड़ा कदम है। बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया। CAA देश के नागरिकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शरणार्थियों की भी तस्वीर साफ होगी। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से कई लोग भारत आए। मुगल आक्रांताओं के हमले के समय से कई लोग देश में है। देश की सुरक्षा के लिए यह बड़ा कदम है।
ग्वालियर में खुशी की लहर
ग्वालियर में रहने वाले सिंधी समाज में खुशी की लहर है। ग्वालियर में सिंधी समाज मे करीब 300 लोग ऐसे हैं जो बरसों पहले पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए थे। दशकों से यहां रहने के बाद अभी भी पाकिस्तान के नागरिक हैं। पाकिस्तानी नागरिक होने से इन लोगों को मध्य प्रदेश और भारत शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। साथ ही कई परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा था।
इसके अलावा उन्हें हर समय वीजा बढ़वाने के लिए एंबेसी के चक्कर लगाना पड़ रहा था। CAA कानून लागू होने के बाद अब ये लोग गर्व से खुद को भारतीय कह पाएंगे और उनके माथे से पाकिस्तानी नागरिक होने का धब्बा भी धुल जाएगा। ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर, ग्वालियर के सिंधी कम्युनिटी के नेता सहित अन्य लोगों ने इस कानून के लागू होने पर खुशी जताई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक