Citroen Besault SUV : फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोन जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है. यह कंपनी की C5 Aircross और C3 Aircross के बाद तीसरी एसयूवी हो सकती है. रिपोर्ट में सामने आया है कि इस एसयूवी को भारत में सिट्रोन बसाल्ट (Citroen Basalt) के नाम से इस साल जून में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल कंपनी भारत में इसकी टेस्टिंग कर रही है और इसी दौरान इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में लिए गए नवीनतम स्पाई शॉट्स में Besalt SUV को बिना किसी कैमोफ्लैग के साथ देखा गया है. तस्वीरें, संभवतः एसयूवी के एंट्री-लेवल वेरिएंट की हैं और इसके एक्सटीरियर डिजाइन एलीमेंट को पूरी तरह से दिखाती हैं. बेसाल्ट एसयूवी के इस साल की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
कहां होगी पोजिशन (Citroen Besault SUV)
कंपनी की ओर से फिलहाल भारतीय बाजार में आईसीई के साथ C3 और C3 एयरक्रॉस के अलावा सी5 एयरक्रॉस को ऑफर किया जाता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बेसाल्ट कूपे एसयूवी को कंपनी सी3 एयरक्रॉस के ऊपर पोजिशन करेगी और इसमें कई ऐसे फीचर्स को भी दिया जा सकता है, जिनको फिलहाल सी3 एयरक्रॉ्स में ऑफर किया जाता है.
कैसा होगा डिजाइन (Citroen Besault SUV)
सिट्रोन बसाल्ट एसयूवी की स्पाई तस्वीरों से इसके डिजाइन का पता चला है. बसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट पर आधारित इस एसयूवी में आगे की तरफ प्रोजेक्टर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और डीआरएल, फॉग लैंप के साथ बॉडी-कलर बंपर और सिट्रोएन लोगो के साथ एक पतली ग्रिल दी गई है.
इंजन और पावर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Citroen Basalt एसयूवी में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें टर्बो इंजन का विकल्प भी मिल सकता है. इस इंजन के साथ मैनुअल वेरिएंट में 110 पीएस की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. वहीं छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट में 110 पीएस की पावर और 205 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है.
Citroen Basalt में होंगे आकर्षक फीचर्स
Citroen की C3 Aircross SUV की तरह ही नए बेसाल्ट आकर्षक अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे. इसके अलावा कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलाइट्स आदि फीचर्स मिल सकते हैं.
इसके अलाव कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, हवादार सीटों सहित कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं. वहीं सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, आईएसओ फिक्स पॉइंट और सीट बेल्ट रिमाइंडर मानक के रूप में पेश किए जाने की संभावना है.
रिपोर्ट की मानें तो इसमें सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 10.1 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और ब्लोअर के साथ छत पर लगे रियर एसी वेंट दिए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक