रायपुर। गुरूवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए. विकास उपाध्याय के साथ कांग्रेस के 11 पार्षद भी धरने पर बैठे. धरने पर बैठने की वजह राशन कार्ड की समस्या है. आंदोलनकारी नेताओं की मांग है कि सामान राशन कार्ड बनाना शुरु किया जाए वहीं उचित दर राशन दिया जाए.
विकास उपाध्याय का कहना है कि सुराज अभियान के दौरान राशन कार्ड बनाने हेतु प्राप्त आवेदन के आधार पर आवेदनकर्ताओं को राशन कार्ड दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने मजदूर कार्ड की अनिवार्यता को खत्म किए जाने की मांग की है साथ ही राशन दुकानों में चावल, दाल, शकर , तेल सहित सभी समान दिया जाए. उन्होंने 2011 जनगणना की जानकारी जोन स्तर पर उपलब्ध कराए जाने की भी मांग की है.