रायपुर। शनिवार 21 दिसबंर को प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि प्रदेशभर में एक साथ एक ही समय में मतदान किया जाएगा. अब सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा. पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान होना था. निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने इसकी जानकारी दी है.

इसके पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के लिए सुबह 7 से 3 बजे तक का वक्त रखा गया था. जिसमे अब परिवर्तन करते हुए प्रदेश में सभी जगह एक ही समय में मतदान किया जायेगा.

प्रदेश भर में कल शनिवार को एक साथ सुबह 8 बजे से 5 बजे तक वोटिंग होगी. जिसके लिए पूलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे. 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों के लिए वोटिंग होना है.

नगरीय निकाय चुनाव में 10 हजार 161 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 105 नगर पंचायत में चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. इसके लिए प्रदेश भर में कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों के लिए वोटिंग होना है. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. जिसकी मतों की गिनती 24 दिसंबर को की जाएगी.