रामेश्वर मरकाम, धमतरी. एक नगर सैनिक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खुदकुशी करने वाले नगर सैनिक का नाम नारायण तांडे है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायण तांडे पत्नी और दो बच्चों के साथ रूद्री के सरकारी आवास में रहता था. और उसकी ड्यूटी पुलिस रक्षित केन्द्र में थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से नारायण गैरहाजिर चल रहा था. इसी बीच बीती रात नारायण द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की जानकारी मिली है. नारायण ने अपने ही सरकारी निवास के किचन में फांसी से लटकर खुदकुशी कर ली है.

इस घटना की जानकारी नारायण की पत्नी ने रूद्री ​थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पंहुची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया.

धमतरी एएसपी केपी चंदेल की मानें तो नगर सैनिक नारायण तांडे बीते कुछ महिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.और इससे पहले भी वह चार बार सुसाइड की कोशिश कर चुका था. लेकिन पांचवी बार वह नहीं बच सका.

बहरहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पिछले कुछ महिनों से नारायण क्यों मानसिक रूप से परेशान चला रहा था.