ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. शासन-प्रशासन के तमाम उपाय के बाद भी संक्रमण थम नहीं रहा है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे जिला प्रशासन ने शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी को बंद करा दिया है. वहीं सब्जी मंडी के बंद होने के बाद जिला प्रशासन ने 10 जगहों को सब्जी के लिए चिंन्हित किया है. इन्हीं स्थानों पर फुटकर विक्रेता किसानों से सब्जी खरीद सकेंगे.

जिला प्रशासन ने मंगलवार को लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी को बंद कराने का आदेश जारी किया

बता दें कि मंडी में होने वाली भीड़ और कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी को बंद कराने का आदेश जारी किया है. आदेश का पालन कराने आज सुबह ही जिला प्रशासन के अधिकारी मंडी पहुंचे थे. मंडी के सभी व्यापारियों को प्रशासन के आदेश की जानकारी देकर कड़ाई से पालन करने कहा गया है. सब्जी व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण रोकने प्रशासन के इस निर्णय पर सहमति दी है.

शहर में सबसे ज्यादा भीड़ सब्जी मंडी और बाजारों में

शहर में सबसे ज्यादा भीड़ सब्जी मंडी और बाजारों में होती है. यहीं से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा होती है. वहीं लोग बाजार और मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पाते हैं. कई लोग बिना मास्क लगाकर बाजार भी पहुंच जाते हैं. इसे देखते हुए मंडी को प्रशासन ने बंद करा दिया है.

सब्जी किसानों को शहर के बाहर बेचने की अनुमति
प्रशासन ने मंडी में ग्रामीण इलाकों से सब्जी लेकर पहुंचने वाले किसानों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे किसानों को शहर के बाहर ही सब्जी बेचने की अनुमति दी है. इसके अलावा कलेक्टर ने शहर में 10 प्वाइंट चिंहित किए हैं. जहां से शहर के फुटकर विक्रेता सब्जी खरीद सकेंगे.

Raed More : BREAKING : अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य और कांग्रेस नेत्री नूरी खान गिरफ्तार, यह है वजह