ललित ठाकुर, राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने राजनांदगांव नगर निगम के सभी 51 वार्डों में अपने पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। रविवार की देर शाम पार्टी ने सभी 51 पार्षद प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की है। जानिए पार्टी ने किस वार्ड से किस प्रत्याशी को मौका दिया है।
देखें पूरी लिस्ट
बीजेपी ने महापौर पद के लिए मधुसूदन यादव को दिया मौका
गौरतलब है कि इससे पहले आज भारतीय जनता पार्टी ने 10 नगर निगमों में अपने महापौर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। पार्टी ने इस बार के चुनाव में एक बार फिर राजनांदगांव निगम में महापौर पद के लिए मधुसूदन यादव के नाम पर मुहर लगाई है। पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के करीबी मधुसूदन यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नगर के वार्ड 8 के पार्षद के तौर पर की थी। इसके बाद महापौर, विधायक और फिर सांसद बने।
पार्टी के प्रति मधुसूदन यादव की प्रतिबद्धता को देखते हुए एक बार फिर महापौर के लिए उनके नाम पर मुहर लगी है। इसके पहले सांसद के चुनाव में भी मधुसूदन यादव के नाम की चर्चा थी।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें