अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया प्लेन हादसे में पायलट की गलती की खबरों को सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू ने गलत बताया है। नायडू ने विदेशी मीडिया से भी संयम बरतने की अपील की है। साथ ही जल्दबाजी में किसी नतीजे पर न पहुंचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा- AAIB की जांच जारी है। फाइनल जांच रिपोर्ट जारी होने तक कोई कमेंट न करें। अहमदाबाद प्लेन हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी।

नायडू की यह टिप्पणी विदेशी मीडिया की उन खबरों के बीच आई, जिनमें कहा गया कि हादसे की वजह पायलट की एक गलती थी। बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 को कैप्टन सुमीत सभरवाल और को-पायलट क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे।

दरअसल, अमेरिकी मीडिया हाउस वॉल स्ट्रीट जनरल ने 17 जुलाई को पब्लिश एक रिपोर्ट में आशंका जताई कि विमान के पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल ने दोनों इंजनों में फ्यूल की सप्लाई रोकी थी।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी छिपे होने की आशंका

नागरिक उड्डयन मंत्री ने क्या दिया बयान?

नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु ने पश्चिम देशों के मीडिया से किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करने के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, “अंतिम रिपोर्ट आने तक कोई भी टिप्पणी करना, मुझे नहीं लगता कि किसी की ओर से भी उचित होगा।” AAIB वर्तमान में अहमदाबाद में 12 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे की परिस्थितियों की समीक्षा कर रहा है, जिसमें 275 लोगों की मौत हो गई थी।

अहमदाबाद प्लेन हादसा को लेकर नया खुलासा, विमान के पिछले हिस्से के मलबे से मिला अहम सुराग

AAIB के कार्य पर क्या बोले मंत्री?

मंत्री ने ब्लैक बॉक्स डाटा को डिकोड करने में AAIB के प्रयासों की भी सराहना की, जिसे पहले विदेश भेजा गया था। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता थी क्योंकि पिछली घटनाओं में डाटा प्राप्त करने के लिए हमेशा विदेश भेजा जाता था। प्रारंभिक रिपोर्ट देखी जा चुकी है और उसकी जांच की जा रही है। अंतिम रिपोर्ट से हादसे के कारणों और आवश्यक सुरक्षा उपायों के स्पष्ट होने की उम्मीद है।”

नहीं रहे ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्रा बरोट, कहा था, “मैंने सिर्फ़ एक फ़िल्म बनाई थी, जिसके लिए मुझे हमेशा याद रखा जाएगा”

मंत्री ने पश्चिमी मीडिया को क्यों लगाई लताड़?

दरअसल, AAIB की रिपोर्ट के बाद द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने सूत्रों के हवाले से दावा कि था एक वरिष्ठ पायलट ने गलती से दोनों इंजनों में ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी होगी, जिससे यह दुर्घटना हुई। अन्य रिपोर्ट में कहा है कि दोनों पायलटों के बीच कॉकपिट रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि कैप्टन ने ईंधन की आपूर्ति बंद की थी। रायटर्स ने भी इसी तरह की रिपोर्ट प्रकाशित कर गुमराह करने का काम किया है।

‘सिर पर पौधा रखने बोला..फिर गले लगाने और किस करने की कोशिश…’, पुणे में लॉ स्टूडेंट की शिकायत पर ठरकी ज्योतिषी गिरफ्तार, कई और महिलाओं को भी शिकार बनाने का शक

AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में क्या कहा गया है?

AAIB जांच दल द्वारा 12 जुलाई को जारी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया विमान के दोनों इंजन में ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई थी और संभवत: इसी वजह से ये हादसा हुआ है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इंजन के ईंधन नियंत्रण स्विच बंद थे, जिसके कुछ ही सेकंड बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच में विमान में कोई भी तकनीकी या रखरखाव संबंधी कोई भी समस्या नहीं मिली है।

लॉस एंजिलिस में कार सवार ने भीड़ को रौंदा, 30 घायल, 10 की हालत गंभीर

FIP ने WSJ और रायटर्स को भेजा नोटिस

फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर निराधार और अपमानजनक कवरेज के लिए WSJ और रॉयटर्स को कानूनी नोटिस भेजा है। FIP ने खबरों की वापसी और खंडन के साथ सार्वजनिक माफी की मांग की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m