दिल्ली.  राजस्थान के अलवर से बीजेपी विधायक ज्ञान देव आहूजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने भगवान हनुमान को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है. ज्ञान देव ने दावा किया है कि भगवान हनुमान दुनिया के पहले आदिवासी थे. आहूजा को विश्वास है कि हनुमान आदिवासियों के बीच परम पूज्यनीय हैं क्योंकि उन्होंने आदिवासियों को एकत्रित करके एक सेना बनाई थी जिन्हें भगवान राम ने खुद प्रशिक्षित किया था.

शर्म आना चाहिए आपको..

आहूजा ने आगे कहा कि 2 अप्रैल को दलित संगठनों द्वारा भारत बंद आंदोलन के दौरान हनुमान की एक तस्वीर का अपमान किए जाने का विडियो देखकर उन्हें बेहद दुख हुआ.पार्टी ऑफिस में पत्रकार वार्ता के दौरान आहूजा ने बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा से बात की और उनसे कहा, ‘आपको शर्म आनी चाहिए, आप खुद को आदिवासी कहते हैं और फिर भी हनुमान जी का सम्मान नहीं करते.

उन्होंने कहा, ‘हनुमान आदिवासियों के बीच पहले भगवान माने जाते हैं. मुझे नहीं पता कि हनुमान की तस्वीर का अपमान क्यों किया गया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’ वैसे बीजेपी के यह विधायक पहली बार ऐसा बयान नहीं दे रहे हैं बल्कि पहले भी उनके कुछ बयानों पर विवाद हो चुका है.

पहले भी रहा विवादों से नाता

2016 में उन्होंने दावा किया था कि जेएनयू कैंपस में हर दिन 3 हजार कॉन्डम और 2 हजार शराब की बोतलें पाई जाती हैं. वहीं पिछले साल दिसंबर में उन्होंने कहा कि जो लोग गोहत्या और गोतस्करी में शामिल होते हैं उन्हें भी इसी तरह मार देना चाहिए।