बांदा. एक तरफ शैक्षणिक डिग्रीधारियों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ अंधविश्वासी लोगों की आबादी भी तेजी से बढ़ रही है. लोग पाखंडी बाबाओं के जाल में फंस रहे हैं. लोगों को तंत्र-मंत्र से ठीक करने का दावा करने वाला तांत्रिक खुद अस्पताल पहुंच गया. तंत्र मंत्र के खेल में एक तांत्रिक और उसकी पत्नी और 6 बच्चे जहरीला प्रसाद खाने से गंभीर रूप से बीमार हो गए. ग्राम प्रधान और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है. जहां इन सभी का उपचार किया जा रहा है.

पूरा मामला बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र का है. जसईपुर गांव में साधु वेशधारी तांत्रिक कालका ने अपनी कुटिया बना रखी है और उस कुटिया में अपने परिवार के साथ रहता है. कथित तांत्रिक कालका झाड़-फूंक और तंत्र मंत्र से लोगों की समस्याओं का निवारण करने का दावा करता है और उसके पास दूर-दूर से लोग अपनी बीमारियों को लेकर आते हैं. आज इसी तांत्रिक ने किसी का लाया हुआ प्रसाद खुद खाया और अपनी पत्नी सहित चार बच्चों को खिलाया और पड़ोस के रहने वाले यादव परिवार के दो बच्चों को यही प्रसाद खिला दिया, कुछ ही देर में सभी लोगों की हालत बिगड़ने लगी.

इसे भी पढ़ें – मासूम की बलि : तांत्रिक के साथ मिलकर चाचा-भतीजे ने खेला अंधविश्वास का खेल, 8 साल के बच्चे को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट

सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान जीवन वर्मा मौके पर पहुंचे और पुलिस और 108 एंबुलेंस को फोन कर मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी गंभीर रूप से बीमार पीड़ितों को तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल बांदा के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस एंबुलेंस में लेकर सभी को जिला अस्पताल पहुंची और उन्हें भर्ती कराया है, जहां पीड़ित बच्चों का उपचार किया जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक