नई दिल्ली। भारत और चीनी सैनिकों के बीच सिक्किम सीमा झड़प होने की खबर है. उत्तरी सिक्किम में शनिवार को दोनों देशों के सैनिक आमने–सामने आ गए, जिसके बाद भारी तनाव के बीच बहसबाजी हुई और बात झड़प तक जा पहुंची. लद्दाख और डोकलाम के बाद चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प की इस खबर ने चिंता बढ़ा दी है.
भारतीय सेना के सूत्रों की माने तो भारत–चीन सीमा से लगने वाले सिक्किम सेक्टर के नाकू ला के पास हुई इस झड़प में दोनों तरफ के सैनिकों को हल्की चोटें भी आई हैं. लेकिन आखिरकार स्थानीय स्तर के हस्तक्षेप और बातचीत के बाद इस मुद्दे को सुलझा लिया गया.
सेना के सूत्रों ने बताया कि इस तरह के विवादों का निपटारा तय प्रोटोकॉल के मुताबिक होता है, जिसमें दोनों सेना के अधिकारी साथ बैठकर मसले को सुलझा लेते हैं. बता दें कि चीन सिक्किम के हिस्से को भी अपने देश का हिस्सा मानता है, जिससे विवाद की स्थिति निर्मित होती है.