विकास कुमार/सहरसा: जिले में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. घटना सोनवर्षाराज प्रखंड के काशनगर थाना क्षेत्र के पड़ड़िया राजस्व ग्राम की है, जहां पिछले गुरुवार को निर्माण कार्य शुरू किया गया था. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
‘महिलाओं ने पत्थरबाजी की’
बताया गया कि विवादित जमीन पर केवाला के जरिए अपना दावा करने वाले परिवारों ने मकान बना लिया था. प्रशासन जब इसे हटाने पहुंचा, तो विरोध शुरू हो गया. वहीं, इस मामले में प्रशासन का कहना है कि महिलाओं ने पत्थरबाजी की, जिसके बाद आत्मरक्षा में लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना में 3 महिलाएं घायल हो गई. इस मामले में काशनगर पुलिस ने 2 महिलाओं को और सोनवर्षाराज थाना पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है.
इस बात को लेकर हुआ विवाद
बताया गया कि बीते गुरुवार को सोनवर्षा राज प्रखंड के बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ और पुलिस की मौजूदगी में 14 कट्ठा जमीन से मक्के की फसल हटाकर निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन जमीन पर दावा करने वाले परिवारों ने वहां कच्चा मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया. शनिवार को प्रशासन ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने, इस पर विवाद शुरू हो गई.
जेसीबी से हटवा दी फसल
इस मामले की पृष्ठभूमि में पंचायत मुखिया भवन के स्थान को लेकर विवाद है. पहले इसे मंगनमा में बनाना था, लेकिन वहां की जमीन दलदली होने के कारण पड़ड़िया में बनाने का फैसला लिया गया. चयनित भूमि तक पहुंचने के लिए उचित सड़क नहीं है और वहां मक्के की फसल लगी थी. किसान फसल पकने तक जमीन खाली करने को तैयार नहीं थे, लेकिन प्रशासन ने उसके मक्के की फसल जेसीबी से हटवा दी थी.
‘लोगों का विरोध गलत है’
ग्रामीणों का आरोप है कि यह जमीन को लेकर उन्होंने सहरसा न्यायालय में सुनवाई चल रहा है. सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा स्थानीय लोगों का विरोध गलत है. पुलिस से धक्का-मुक्की को लेकर सख्ती किया गया है. कांड दर्ज कर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के लोग भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें