जमुई। बिहार के जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़वरो गांव में घरेलू विवाद ने सोमवार देर रात हिंसक रूप ले लिया। परिवार के भीतर पैसे के लेन-देन को लेकर दो सगे भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते खतरनाक झगड़े में बदल गई। इस झगड़े में धारदार हथियार कुल्हाड़ी का भी इस्तेमाल किया गया जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब परिवार के एक सदस्य ने पिता की कमाई के पैसे के खर्च को लेकर हिसाब मांगा। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच पहले बहस हुई, फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया। झगड़े के दौरान एक पक्ष से सुखदेव साव और उनकी पत्नी घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष से दिनेश साह की पत्नी ललिता देवी को गंभीर चोटें आईं।

रात 11 बजे घायलों को पहुंचाया गया सदर अस्पताल

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल सभी घायलों को रात करीब 11 बजे जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है लेकिन चोटें गहरी हैं।

पुलिस को दी गई सूचना

घटना की सूचना मिलने पर गरही थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि पुलिस को दो भाइयों के बीच मारपीट की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि घायलों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

समाजसेवी पहुंचे अस्पताल, सुलह की अपील

घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी अमरेंद्र कुमार अत्री उर्फ खोखन सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों पक्षों के घायलों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके साथ ही उन्होंने दोनों पक्षों से आपसी सुलह और समझौते की अपील करते हुए कहा कि पारिवारिक विवाद को इस हद तक नहीं ले जाना चाहिए कि वह हिंसा का रूप ले ले।

गांव में तनाव, स्थिति नियंत्रण में

घटना के बाद मुड़वरो गांव में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा हालांकि पुलिस की सक्रियता और ग्रामीणों की सूझबूझ से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस नजर बनाए हुए है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें