गरियाबंद. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हाफिज खान का गृहग्राम मंगलवार को राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ था. इसमे कांग्रेस के ही दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जानकारी के मुताबिक ग्रामसभा के ठीक पहले सुबह 11 बजे पंचायत भवन के सामने खड़े युवक रहीम खान के साथ मारपीट हुई थी. जिस पर ब्लॉक अध्यक्ष हाफिज खान, अमन खान, अजीज खान, सफीक खान के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294,323,506 34 के तहत मामला दर्ज किया. वहीं अमन खान के आरोप के आधार पर रहीम के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

शाम होते ही दोनों गुटों में फिर से विवाद हुआ. दोनों पक्ष दोबारा थाना पहुंचे तो विभिन्न धाराओं के तहत दोनों गुटों पर दोबारा मामला दर्ज किया गया. गरियाबंद सिटी कोतवाली के राकेश मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षो के शिकायत के आधार पर अलग-अलग 4 मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

मालगांव में दिन भर घटित इस घटना क्रम की चर्चा थमी नहीं थी कि एक और सियासी घटना ने राजनीतिक फिजा को गर्म कर दिया. कांग्रेसी नेताओं के दो अलग-अलग गुट में हुई झड़प के बीच क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंक दिया गया. बता दें कि मालगांव पंचायत में भारी अनियमितता के अलावा हाफिज के जनपद सदस्य भाई के मद से खोदे गए बोर में लगातार अनियमितता की शिकायत रहीम करते आ रहा है. मामले में कार्रवाई नहीं होने और मारपीट के मामले में राजनीतिक दबाव का आरोप लगाकर रहीम के समर्थकों ने प्रदर्शन किया.