बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में दो पक्षों के विवाद ने उग्र रूप ले लिया. जिसके बाद यहां धारा 144 लागू करना पड़ गया. दरअसल यहां के रतसड़ बाजार में बाइक और साइकिल की टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और इस विवाद ने उग्र रूप ले लिया.
सीएम योगी लखनऊ में कर रहे थे हिंसा पर बैठक
गौर करने वाली बात तो ये है कि जिस वक्त यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस अधिकारियों के साथ मुहर्रम और दशहरा पर हुई हिंसक घटनाओं की समीक्षा कर रहे थे, उस वक्त बलिया खुद हिंसा की आग में जल रहा था.
बताया जा रहा है कि बलिया में आगजनी और तोड़फोड़ के दौरान दुकानों में लूटपाट भी की गई. 3 दुकानों को आग के हवाले भी कर दिया गया.
फिलहाल बलिया में हुई हिंसा के मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है.