कुमार इन्दर, जबलपुर। जबलपुर में पिछले कई दिनों से यूथ कांग्रेस का जारी चिपको आंदोलन का आज तेज हो गया. बीजेपी सांसद राकेश सिंह के घर का घेराव करने जा रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्याओं को पुलिस ने मदन महल के पास रोक लिया. जहां आंदोलन इतना उग्र हो गया कि पुलिस को कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.

बता दें कि पुलिस के वाटर कैनन इस्तेमाल करने के बाद मौके पर भारी अफरातफरी का माहौल हो गया. इतना ही नहीं पुलिस और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली. यूथ कांग्रेस ने एक कार्यकर्ता को स्टेचर पर लिटाकर ऑक्सीजन की कालाबाजारी के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें ः आशिक मिजाज डॉक्टर अपने ही बच्चे की टीचर से रचा रहा था शादी, फिर पहुंची पत्नी और…

आपको बता दें कि जबलपुर के डुमना में प्रस्तावित ग्रीन स्पोर्ट सिटी का यूथ कांग्रेस विरोध कर रही है. यूथ कांग्रेस का यह कहना है कि यह स्पोर्ट सिटी पेड़ों को काटकर बनाई जा रही है. जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचेगा. यूथ कांग्रेस का यह भी आरोप है कि सांसद राकेश सिंह जमीन का बंदरबांट करने के लिए स्पोर्ट सिटी का प्रोजेक्ट लेकर आए हैं. हम किसी भी सूरत में वहां पर स्पोर्ट सिटी नहीं बनने देंगे.

इसे भी पढ़ें ः मप्र हाईकोर्ट में छह नए जजों की नियुक्ति, प्रैक्टिशनर वकीलों को जगह न मिलने पर बार एसोसिएशन ने जताई नाराजगी

यूथ कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है, कि यदि सरकार को सपोर्ट सिटी बनाना है तो वह किसी दूसरी जगह का चयन कर करें. हम पर्यावरण को बर्बाद कर कर यह स्पोर्ट सिटी किसी भी सूरत में बनने नहीं देंगे. गौरतलब है कि हाल ही में सांसद राकेश सिंह का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कहा था कि शहर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है, जो विकास के कार्यों में इसी तरह की बाधा डालता है.

इसे भी पढ़ें ः जंगल में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री पर आबकारी विभाग का छापा, 1190 लीटर शराब बरमाद