एनके भटेले, भिंड। भिंड जिले में 12 साल के छात्र की मौत ने सबको हैरान कर दिया है। छात्र स्कूल जाने के लिए बस में चढ़ा था, लेकिन सीट पर बैठते ही अचानक बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है।

सफर के दौरान मौत: चलती ट्रेन में महिला को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

दरअसल, भिण्ड के जामना रोड निवासी कोमल जाटव का बेटा मनीष घर से इटावा रोड स्थित निजी स्कूल पढ़ने गया था। जब वह स्कूल से छुट्टी होने पर घर आने के लिए बस में चढ़ा तो सीट पर बैठते ही अचानक बेहोश हो कर गिर पड़ा, जिसके बाद बस ड्राइवर ने स्कूल प्रिंसिपल को सूचित किया। उसे होश में लाने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह होश में नहीं आया तो तुरंत मनीष के परिवार को सूचना दी गई। साथ ही प्रबंधन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

शिवपुरी नगर पालिका को निगम बनाने की घोषणा: CM शिवराज ने फिर ऑन द स्पॉट 2 अधिकारियों को किया सस्पेंड, करोड़ों की सौगात भी दी

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल गोयल ने बताया कि बच्चे को लेकर कुछ लोग आए थे। उस वक़्त वे भी ओटी से बाहर आए ही थे। उनकी टीम ने बच्चे को सीपीआर देकर रिकवर करने की कोशिश भी की, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। उन्होंने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। चूंकि ये सडन डेथ का मामला था, जो ज्यादातर कार्डियेक अरेस्ट की वजह से होती है। ऐसे में जो भी लक्षण बताये गए वे कार्डियक अरेस्ट के हैं। इसलिए हार्ट अटैक से उसकी मौत की पूरी संभावना है।

किसान से रिश्वत लेना पड़ा भारी: सहायक समिति प्रबंधक को लोकायुक्त ने 4 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल ने कहा कि कोरोना के बाद से यह स्टडी में भी आया है कि कोरोना से इफेक्ट हुए मरीजों में बायोपैथी हुई यानी कार्डियक या मसल्स को प्रॉब्लम आई है। जिससे कार्डियक अरेस्ट का खतरा बहुत ज़्यादा है। इसकी वजह से भी ये अटैक आ सकते हैं। हालांकि इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक आना काफी चिंता का विषय है। बच्चे के परिजन ने पोस्टमार्टम तो नहीं कराया, लेकिन अब डॉक्टर्स की टीम उनके घर जाकर उनके परिवार से मिलेगी। उनकी फैमिली मेडिकल हिस्ट्री को लेकर स्टडी करेगी।

वहीं चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर आरके मिश्रा का कहना है कि इस केस में बच्चा जब आया तो उसकी मौत हो चुकी थी। सडन डेथ के केस नवजात से लेकर बड़े बच्चों में भी देखने को मिलते हैं। छोटे बच्चों में इसे सिट्स कहा जाता है। इसके पीछे का मुख्य कारण बच्चे के सोते समय उसके स्वांस नली में सलाईवा या दूध चला जाता है, जिसकी वजह से उनकी अचानक मौत हो जाती है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ आरके मिश्रा मानते हैं कि बड़े बच्चे की सडन डेथ के कई कारण हो सकते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus