कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के रहने वाले प्रिंस यादव ने अंडर-14 ग्वालियर को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। नई दिल्ली में हुई नेशनल लेवल की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रिंस ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रिंस का कहना है कि, उनका लक्ष्य नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत को गोल्ड दिलाना है।

Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में सर्वे का 13वां दिन, आज धार आएंगी हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री

ग्वालियर के थाटीपुर गांव में रहने वाले इस होनहार मुक्केबाज ने ग्वालियर सहित मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। नई दिल्ली में हुई नेशनल लेवल की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में एकमात्र खिलाड़ी वहीं थे, जिन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से 27 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें सिर्फ प्रिंस यादव ने ही अंडर-14 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर ग्वालियर लेकर आए हैं।

वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला: 3 पुलिसकर्मी घायल, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पदक जीत कर जब वे अपने घर पहुंचे तो पूरे गांव के लोगों ने उन्हें सिर पर उठा लिया। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रिंस यादव नौवीं क्लास के छात्र हैं और उसका लक्ष्य नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत को गोल्ड दिलाना का है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H