मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा जिले (Agar Malwa) से एक वीडियो (video) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो 26 अप्रैल का बताया जा रहा है। जिसमें बड़ौद नगर परिषद कार्यालय में सफाई कर्मियों और कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट होते हुए दिखाई दे रही है। मामले को लेकर पुलिस ने 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया।

Ujjain Dandi Ashram Molestation Case : आश्रम के आचार्य के बाद सेवादार गिरफ्तार, SIT ने शुरु की जांच

दरअसल, बड़ौद नगर परिषद कार्यालय में सफाई कर्मियों और कर्मचारियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सफाई कर्मी हाथों में झाड़ू लेकर कर्मचारियों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नगरपारिषद सीएमओ संध्या सरयाम ने बताया कि अस्थाई कर्मचारियों को निकालने की प्रक्रिया पूर्व से चल रही थी, इसी बात को लेकर सफाई कर्मियों ने कर्मचारियों से मारपीट की है।

मामले में सीएमओ की शिकायत पर 12 सफाई कर्मियों पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य आरोपों में प्रकरण दर्ज किया गया है। इन आरोपियों में महिलाएं भी शामिल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H