सुरेन्द्र जैन, धरसीवां. नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विकाशखंड धरसीवां के ग्राम पंचायतों में मतदान कलश यात्रा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आज सभी पंचायत में महिला स्व सहायता समूह, स्वच्छता समूह की महिलाओं के द्वारा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने, लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नवाचारी पहल अंतर्गत मतदान कलश यात्रा आयोजन ग्राम पंचायत पथरी में स्वच्छता समूह की महिलाओं व स्वच्छता सेवक धरसिवा के द्वरा किया गया. जिसमें कलश यात्रा का पुरे ग्राम में भ्रमण करते हुए स्वच्छता के साथ साथ मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाये. कलश यात्रा का समापन शासकीय प्राथमिक शाला के मतदान केंद्र में किया गया.
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिशंकर चौहान ने सभी को मतदान के लिए संकल्पित कराया. कलश यात्रा में श्रीकांत बघेल,आत्माराम वर्मा,लोकेश कुमार वर्मा,भूपेंद्र वर्मा,लल्लाराम वर्मा,भगवत वर्मा,शिव कुमार वर्मा,मूलचंद वर्मा,रतन साहू,अमर साहू,दिनेश ठाकुर,रामकुमार वर्मा,चोवाराम साहू,वेद साहू,देव यादव,सचिव सेनजी सहित समूह की महिलाएं उपस्थित रही.
मतदान प्रक्रिया में मतदान केंद्र हमारा मंदिर
आमतौर कलश यात्रा किसी धार्मिक कार्यक्रम के दौरान धार्मिक केंद्रों से निकाला जाता है. चुनाव आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विविध नवाचारी कार्यक्रम किये जा रहे है.
कलश यात्रा इन्ही पहल का एक इकाई है. जिसमे मतदान केंद्र प्राथमिक शाला को केंद्र बिंदु रखकर कलश यात्रा स्कूल से प्रारंभ कर स्कूल में ही समापन किया गया. कलश यात्रा में महिलाओं के द्वारा मिट्टी की कलश में आम पत्तो के साथ श्रीफल अपने सिर में रखकर गलियों का भ्रमण किया गया. इस दौरान जन जन की एक पुकार,शत प्रतिशत मतदान के नारे लगाए.