शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश में सरकारी नौकरियों पर अब सीधी भर्ती होने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने सीधी भर्ती पर साल 2019 से लगी रोक को हटा दी है। रोक हटाने के बाद अब विभाग अपने स्तर पर रिक्त पदों में से 5% पर खुद भर्ती कर सकेंगें। वहीं पांच फीसदी से ज्यादा पद भरने के लिए उन्हें वित्त विभाग की अनुमति लेनी होगी।

इसे भी पढ़ें ः नरोत्तम के दौरे में हुई त्रुटि पर कांग्रेस ने साधा निशाना, सलूजा ने कहा- गृहमंत्री 15 अगस्त के दिन ‘गणतंत्र दिवस’ के परेड की सलामी ले रहे हैं

सरकार ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग और अन्य संस्थाओं से भरे जाने वाली भर्तियों पर लगे प्रतिबंध में छूट दी है। साल 2019 में वित्त विभाग ने सीधी भर्तियों पर रोक लगा दी थी। भर्तियों पर लगी रोक हटने के बाद सरकार की मंशा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में खाली पदों को भरने की है।

विभागों को सरकारी पदों पर नई भर्तियों में आरक्षण के नियमों का पालन करना होगा। तय सीमा के मुताबिक ही पदों को आरक्षित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः बड़ी खबर : 15 अगस्त पर पाक की नापाक साजिश, साइबर पुलिस का खुलासा, डिजिटल और प्रिंट मीडिया पर हो सकता है हमला, जानिये क्या है मामला