इंदर कुमार, जबलपुर। लोकायुक्त ने सिहोरा नगर पालिका में जल प्रदाय शाखा में तैनात एक अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 7 लाख का बिल पास करने के एवज में 35 हजार रुपए रिश्ववत की मांग की थी। आरोपी को पीड़ित ने 20 हजार रुपए की पहली किस्त लेकर बुलाया था तभी लोकायुक्त पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के मुताबिक सिहोरा निवासी देवेंद्र कुमार साहू नगर पालिका में कोटेशन पर मटेरियल सप्लाई करता है। उसने 1 अप्रैल 2020 से अब तक लगभग 7 लाख रुपए का मटेरियल सप्लाई किया था। जिसका बिल और सुरक्षा निधि लौटाने के एवज में जल शाखा में पदस्थ संतोष दहायत ने 35 हजार रुपए मांग रहा था।

पहली किस्त के तौर पर मांगे थे 20 हजार रुपए 

पीड़ित देवेंद्र कुमार साहू से आरोपी ने पहली किस्त के तौर पर 20 हजार रुपए मांगे थे। 6 अक्टूबर को ही देवेंद्र ने इसकी शिकायत एसपी लोकायुक्त से की थी। एसपी ने उनकी बातचीत को ट्रैप कराते हुए आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने का जाल बुना। डीएसपी दिलीप झरबड़े की अगुवाई में की टीम ने कार्रवाई की।

रिश्वत लेते ही लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

संतोष दहायत ने पीड़ित देवेंद्र साहू से रिश्वत के 20 हजार रुपए लेकर जैसे ही कार्यालय के बाहर निकला। गेट पर ही लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया। नोट के सीरियल नंबर पहले ही लोकायुक्त टीम ने लिख लिए थे। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर मौके पर जमानत दे दी।