Bihar News: गया के चंदन कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 69वीं परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की है. चंदन डाकघर में क्लर्क की नौकरी करते हुए भी कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे. उन्होंने रेवेन्यू ऑफिसर का पद हासिल किया है और अब UPSC की तैयारी में जुटे हैं. चंदन का परिवार उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश है. 

दरअसल, चंदन कुमार गया शहर के नादरागंज इलाके के रहने वाले हैं. बीपीएससी की 69वीं परीक्षा में पूरे बिहार से 470 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. चंदन को इसमें 9वीं रैंक मिली है. वर्तमान में चंदन गया शहर के जीबी रोड स्थित डाकघर में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. इस सफलता के साथ ही उन्हें रेवेन्यू ऑफिसर का पद मिला है.

चंदन के पिता हैं किसान

चंदन एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता किसान और मां गृहिणी है. उनके बड़े भाई चांद चौरा प्राथमिक विद्यालय, गया में शिक्षक हैं. क्लर्क से अधिकारी बनने तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था, उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

‘2 बार बीपीएसपी परीक्षा में नहीं मिली सफलता’

वहीं, चंदन ने बताया कि पोस्ट डिपार्टमेंट में क्लर्क की नौकरी के साथ-साथ मैंने कड़ी मेहनत की है और इस मुकाम तक पहुंचा हूं. उन्होंने बताया कि 2012 में डाकघर में क्लर्क के पद पर उनका चयन हुआ था, तब से ही वे लगातार BPSC की तैयारी में जुटे थे. उन्होंने आगे बताया कि 2021 में BPSC 67वीं परीक्षा में मैं 13 नंबर से चूक गया था. 2022 में BPSC 67वीं में 2 नंबर से इंटरव्यू में चूक गया था, लेकिन 69वीं परीक्षा में मुझे सफलता मिली और रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर चयन हुआ.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सरकार ने गन्ना फसल पर 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की, किसानों के चेहरे पर आईं मुस्कान