रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज राजधानी समेत, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार,महासमुंद जिले में लिपिको ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लिपिकों ने वेतन विसंगति एवं चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय में जमकर नारेबाजी की.
संघ के महामंत्री रोहित तिवारी एवं जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने बताया की राजस्थान सरकार की तर्ज पर 1900का 2400,एवं 2400का 2800करते हुए छत्तीसगढ़ में लागू वेतनमान के अनुसार 12जनवरी 2018को मंत्रालय का घेराव किया गया था , जिसके बाद भी सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया.
जिसके चलते आज आंदोलन के द्वितीय चरण में सम्भागीय मुख्यालयों समेत प्रदेश के अन्य जिलों में प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि हमने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि यदि सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो हम कई चरणों में प्रदर्शन करेंगे. आंदोलन के अब तक 2 चरण हो चुके हैं. आंदोलन का तृतीय चरण 27जून को प्रदेश के सभी जिलों में सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन का है .
अगर सरकार हमारी बात 25 जुलाई तक फिर भी नहीं सुनती है तो, 26जुलाई 2018से प्रदेश भर के कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन में कूद जायेंगे. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्य में लिपिक एवं संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे.