सुप्रिया पाण्डेय/शिवम मिश्रा, रायपुर। बंद ट्रैफिक सिग्नल.. तेज रफ्तार बड़े वाहन और दुर्घटनाएं.. राजधानी रायपुर में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमराई हुई है। जिसका नतीजा सोमवार सुबह शारदा चौक में देखने को मिला, यहां सभी ट्रैफिक सिग्नल बंद होने की वजह से एक तेज रफ्तार पायल ट्रेवल्स की बस ने दो बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

गोलबाजार पुलिस के मुताबिक शारदा चौक स्थित पायल ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवारों को टक्कर मारी है। इस घटना में 2 बाइक सवार घायल हुए हैं। पायल ट्रेवल्स की बस, बस अड्डे से दुर्ग की ओर जा रही थी। बाइक सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवारों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। जांच कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो मत बनाईये

दुर्घटना के बाद घायल को अस्पताल भेज दिया गया था। वहां से गुजर रही लल्लूराम डॉट कॉम की संवाददाता ने जब चौक में खड़ी बस, सड़क पर बिखरा कांच और लोगों की भीड़ को देखा तो वो वहां रुकीं। सुबह 8ः30 बजे चारों ट्रैफिक सिग्नल बंद थे। वो वहां वीडियो बनाने लगीं तो एक पुलिस कर्मी उन्हें रोकने लगा.. उसने कहा – वीडियो मत बनाईये। संवाददाता द्वारा अपना परिचय देने के बाद भी उसका सुर यही था.. वीडियो मत बनाईये।

सभी चौराहों के सिग्नल बंद

राजधानी में सुबह सभी चौराहों के सिग्नल बंद रहते हैं। जिसकी वजह से चौक पार करने की जल्दी में सभी ओर से तेज गति से वाहन भागते हैं। सुबह 8ः30 बजे शारदा चौक, जय स्तंभ चौक, घड़ी चौक का सिग्नल बंद थे।

डीएसपी सतीश ठाकुर के मुताबिक भीड़ के हिसाब से सिग्नल के समय को निर्धारित किया गया है। बसों के लिए रुट निर्धारित किया गया है पचपेड़ी नाका से रिंग रोड, कैनाल रोड। रात 11 बजे से सुबह 9 बजे तक बसे जय स्तंभ चौक होते हुए दुर्ग-भिलाई की ओर जा सकती है।

जांच कराएंगे

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एम.आर मंडावी ने बताया कि रात्री 12 बजे से सुबह 5 बजे तक ही माल वाहक वाहनों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। चूकि यात्री बस भारी जरूर है लेकिन माल वाहक गाड़ियों में नही आती है। इसीलिए यात्री बसों को तय रुट अनुसार शहर में प्रवेश दिया जाता है। लेकिन शारदा चौक भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है और उस क्षेत्र में दुर्घटना हुई है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DnGF19rq7oY[/embedyt]