दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए मंगलवार को कृत्रिम बारिश (Cloud seeding) करने की तैयारी की गई थी, लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया। ट्रायल के दौरान बादलों में नमी की मात्रा अपेक्षाकृत कम पाई गई, जिसके चलते कृत्रिम बारिश की प्रक्रिया को अंजाम नहीं दिया जा सका। IIT कानपुर के निदेशक ने बताया कि क्लाउड सीडिंग तभी प्रभावी होती है जब बादलों में पर्याप्त नमी मौजूद हो। मंगलवार को नमी का स्तर न्यूनतम सीमा से भी कम था, इसलिए बारिश संभव नहीं हो सकी।

इस मामले पर अब राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने क्लाउड सीडिंग से जुड़ी खबर को रिपोस्ट करते हुए दिल्ली की रेखा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि यह सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है. चाहे प्रदूषण नियंत्रण की नीति हो या आपदा प्रबंधन की तैयारी।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि दरअसल इस सरकार के सारे इंजन ही फेल हैं। ये सरकार ही पूरी तरह से फेल है। केजरीवाल ने इसे प्रदूषण नियंत्रण मोर्चे पर सरकार की नाकामी बताया। इससे पहले दिल्ली आप के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो जारी कर केंद्र और दिल्ली की मौजूदा रेखा सरकार पर निशाना साधा। भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने मंगलवार सुबह से सभी मीडिया चैनलों पर यह घोषणा करवाई कि कृत्रिम बारिश से बुराड़ी, मयूर विहार और करोल बाग जैसे इलाकों में बारिश होगी, लेकिन कहीं बूंद तक नहीं गिरी। उन्होंने तंज करते हुए पूछा हमने इन इलाकों के विधायक, पार्षद और लोगों से पूछा बारिश हुई? या फिर सिर्फ करोड़ों रुपये बर्बाद हुए?”

IIT कानपुर के निदेशक का बयान

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मनिंद्र अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश कराने की कोशिश की गई, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा, “बादलों में नमी पर्याप्त नहीं थी, इसलिए बरसात संभव नहीं हो सकी। क्लाउड सीडिंग कोई जादुई उपाय नहीं, बल्कि यह केवल आपात परिस्थितियों में सहायक हो सकता है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक