योगी आदित्यनाथ 271 चयनित अधिकारियों को देंगे नियुक्ति पत्र
ये नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम लोकभवन में आयोजित किया जाएगा। दरअसल, चुनावी साल नजदीक आते ही सरकार अब सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सरकारी आयोजन में जारी कर रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 309 पदों पर विज्ञापन निकाला था जिसमें से 271 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित उप जिलाधिकारियों को एक आयोजन में नियुक्ति पत्र सौंपे थे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लगभग एक दशक बाद शिक्षा विभाग में खण्ड शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। इस परीक्षा में 309 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। 38 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन अभी पूरा नहीं हो पाया है। इन पदों के लिए विज्ञापन दिसम्बर 2019 में निकला था जबकि लिखित परीक्षा दिसम्बर, 2020 में हुई। इस परीक्षा का रिजल्ट जनवरी, 2021 में घोषित किया गया। इस भर्ती की प्री लिखित परीक्षा में 2,34,064 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें 4182 अभ्यर्थी सफल हुए जिन्होंने मेंस की परीक्षा दी। इसके बाद अंतिम रूप से 309 अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा में हुआ था।