भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रियों को मैदान में उतरने के निर्देश दिये गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को उनके कोरोना प्रभार वाले जिलों के दौरे पर जाने की हिदायत दी है। न सिर्फ मंत्री बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद भी अब मैदान में उतरेंगे।

कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि सभी मंत्री अपने प्रभार के जिलों का दौरा करें। सभी मंत्री क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकें लें। जिलों में जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर भीड़ नियंत्रण का भी प्रयास करें। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी मंत्री वैक्सीन के बारे में जनजागरण करें। मैं भी कुछ जगह पर जाउंगा।

उन्होंने कहा कि मंत्रियों के समूहों का काम खत्म नहीं हुआ है। जो सिफारिशें की हैं, उनका क्रियान्वयन कराएं। हफ्ते में एक बार बैठक लेकर मॉनिटरिंग करें। शिक्षण व्यवस्था के वैकल्पिक रास्तें भी तलाशे जाएं। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे, मीणा सिंह, विश्वास सारंग, मोहन यादव, रामकिशोर, इंदर परमार को सीएम ने वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था का जिम्मा सौंपा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कॉलेजों के 18 लाख विद्यार्थी, 9 लाख प्राध्यापकों को कोविड अनूकूल व्यवहार के लिए मास्टर ट्रेनर के रुप में ट्रेनिंग दी जाए। इन मास्टर ट्रेनर का कोविड अनुकूल व्यवहार और वैक्सीनेशन के लिए जनजागरण के लिए उपयोग किया जाए।मीडिया, सोशल मीडिया के साथ मैदान में उतरकर भी जनजागरूकता फैलायी जाए। कोरोना की तीसरी लहर नहीं आने देना है, ये हमारा संकल्प है।