नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगों के आकस्मिक निधन पर दुःख जताया है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शोक ट्वीट का जवाब देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, “बेहद दुखद. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.” बता दें कि हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और 5 क्रू मेंबर्स मिलाकर कुल 14 लोग सवार थे.

दिल्ली पुलिस ने CDS जनरल बिपिन रावत के निधन पर जताया शोक, पार्थिव शरीर आज लाई जाएगी राष्ट्रीय राजधानी

 

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य रक्षाकर्मियों के दुखद निधन से गहरा स्तब्ध और दुःखी हूं, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर में सवार थे. यह देश के लिए एक बड़ी क्षति है.” दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी कहा, “बेहद चौंकाने वाला .. आत्मा को शांति मिले.”

 

हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों में से अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज जारी

हेलीकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से अकेले बचे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के डायरेक्टरिंग स्टाफ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का फिलहाल वेलिंग्टन के मिल्रिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सीडीएस बिपिन रावत ने बताई थी रिटायरमेंट के बाद ये है उनकी इच्छा …

 

बता दें कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई, जब उनका आईएएफ एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घोषणा वायुसेना ने की. जनरल बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी साईं तेजा और हवलदार सतपाल यात्रा कर रहे थे. उनके अलावा, दो पायलट, एक ग्रुप कैप्टन और एक गनर भी हेलीकॉप्टर में सवार थे.

 

वायुसेना ने दिए हादसे की जांच के आदेश

वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंग्टन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वेलिंग्टन में स्थित आर्म्ड फोर्सेज के कॉलेज में उनका लेक्चर था. यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन ये दुःखद हादसा हो गया.