दिल्ली .  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका . कोर्ट ने केजरीवाल की ईडी रिमांड 1 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है. बता दें कि आज दोपहर अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर उनकी रिमांड को बढ़ा दिया है. ईडी ने केजरीवाल की कस्टडी सात दिन के लिए बढ़ाने की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने दिल्ली के सीएम को 4 दिन के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपा है.

अदालत से निकलने के बाद दिल्ली सीएम ने दावा किया कि जो कुछ भी हो रहा है, वह राजनीतिक षडयंत्र का हिस्सा है. जनता इसका जवाब देगी.

पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उनका शुगर लेवल फिलहाल डाउन है. दिल्ली सीएम को तंग किया जा रहा है. यह तानाशाही नहीं चलेगी और जनता इसका जवाब देगी.

बता दें कि ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. 22 मार्च को कोर्ट ने 28 मार्च तक एक लिए अरविंद केजरीवाल को ईडी की हिरासत में भेज दिया था. बुधवार को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया था कि आज कोर्ट में पेशी के दौरान अरविंद केजरीवाल कथित घोटाले से जुड़ा बड़ा खुलासा करेंगे.