मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे है. दिल्ली हाईकोर्ट में कल उनके मामले की सुनवाई के दौरान उनके वकील ने कहा उन्हें आशंका है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाती है तो वे पेश होने के लिए तैयार हैं. जस्टिस सुरेश कुमार कैत की अगुवाई वाली खंडपीठ आज ही इस मामले की सुनवाई करेगी.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी को केजरीवाल की याचिका पर जबाव दाखिल करने कहा. इस मामले की अगली सुनवाई तारीख 22 अप्रैल तय की गई है. अरविंद केजरीवाल ऐसे समय पर हाई कोर्ट पहुंचे हैं जब आज ही नौवें समन के तहत पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इससे पहले एक के बाद एक लगातार 8 समन को वह दरकिनार कर चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इन समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए पेशी से इनकार किया. खुद अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने आशंका जाहिर की है कि ED उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. उनकी दलील है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

अरविंद केजरीवाल को जिस केस में समन भेजा गया है उसी केस में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. लंबे वक्त से दोनों जेल में बंद हैं. ED ने बीआरएस नेता के कविता को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है.